आरएएफ के जवान की पत्नी संग आत्महत्या प्रकरण
आरएएफ डिप्टी कमाडेंट व इंस्पेटर पर बैठी जांच
जवान केशपाल और पत्नी के सुसाइड मामले में भाई ने दी तहरीर
मेरठ। आरएएफ के जवान केशपाल और उसकी पत्नी प्रियंका के आत्महत्या के मामले में जांच शुरू हो गई है। केशपाल के बड़े भाई महेशपाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरएएफ डिप्टी कमांडेंट और इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच बैठा दी है।
मंगलवार को कंकरखेड़ा थाने पर महेशपाल ने आरएएफ की दो महिला अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी है। मेरठ में तैनात कंपनी डिप्टी कमांडेंट तुलसी डौगरियाल और अंबाला में तैनात इंस्पेक्टर गुरमीत कौर को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।आरोप है कि दोनों महिला अधिकारियों के उत्पीड़न से परेशान होकर दंपती ने आत्महत्या की है। उधर, आरएएफ मुख्यालय दिल्ली के आदेश पर कंपनी कमांडेंट ने विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।बागपत के घट थाना क्षेत्र के गांव धनौरा निवासी महेशपाल सिंह ने शिकायत की है कि उसका छोटा भाई केशपाल आरएएफ - 108 बटालियन मेरठ के हवलदार पद पर तैनात था। वह पत्नी प्रियंका, बेटी नव्या और बेटे विवान के साथ गणपति एन्कलेव कंकरखेड़ा में रहता था।
रविवार 16 फरवरी की सुबह करीब दस बजे भाई केशपाल ने उसे फोन कर बताया कि मेरी नौकरी चली गई है। मेरी अधिकारी गुरमीत कौर और तुलसी डौगरियाल ने मेरे साथ धोखा किया है। मेरा इतना मानसिक उत्पीड़न किया है कि मैंने जहर खा लिया है। मेरी पत्नी प्रियंका और बेटी नव्या ने भी जहर खा लिया है। तुम मेरे बेटे विवान का ध्यान रखना।
मृतक केशपाल की बेटी नव्या ने भी जहर खाया था। लेकिन वो बच गई। नव्या ने बताया कि पापा के फोन पर सुबह फोन आया था जो पापा ने स्पीकर ऑन करके सुना था। उधर से जो आवाज आ रही थी। वह गुरमीत कौर और तुलसी डौगारिवाल की थी। जो कह रही थी कि हमने तेरी नौकरी को खत्म करा दी है।सोमवार को पैतृक गांव धनौरा में परिजनों ने शवों का दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया था। जिस पर दिल्ली से आए आरएएफ के अधिकारियों ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।
यह भी कहा था कि बच्चों को केशपाल की पेंशन मिलेगी। साथ ही बालिग होने पर नौकरी भी दी जाएगी। न्याय का भरोसा मिलने के बाद ही शवों का दाह संस्कार किया गया था। मुख्यालय के आदेश आने पर कंमाडेंट ने विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।
बोले अधिकारी
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हवलदार केशपाल के भाई महेशपाल ने मंगलवार शाम को कंकरखेड़ा थाने पर तहरीर दी। जिसके आधार पर आरएएफ की दो महिला अधिकारियों तुलसी डौगरिवाल और गुरमीत कौर पर जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment