चोरों की जानकारी देने वाले दुकानदार ने की दस हजार का ईनाम देने की घोषणा
पुलिस की निष्क्रियता के चलते दुकानदार को उठना पड़ा कदम
मेरठ। थाना रोहटा क्षेत्र के गांव भदौडा में किराना दुकान में चाेरी की वारदात में चोरों को पुलिस द्वारा न पकड़े जाने पर दुकान ने चोरो की पहचान वालों को दस हजार ईनाम देने की घोषणा की है। उसका आरोप है पुलिस की निष्क्रियता के चलते उसे कदम उठाना पड़ा है।
भदौड़ा निवासी मनीष की मीरपुर पर मेरठ बड़ैात मार्ग पर किरानार दुकान है। चोरो ने दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान हाथ साफ कर लिया था। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गयी थी। मनीष का आरोप है। सीसीटीवी मे कैद चाेरों को पकड़ने में थाना पुलिस अभी तक विफल साबित हुई। है। इस कारण उसने घाेषणा की है। जो चोरों का पता बताएंगा । उसे वही दस हजार रूपये ईनाम स्वरूप देगा । उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जिसके पास भी चोर के बारे में कोई जानकारी हो, वह 8006XXXXXX नंबर पर संपर्क कर सकता है।
No comments:
Post a Comment