ऑवर ऑल चैम्पियनशिप ट्राफी पर पश्चिमांचल डिस्कॉम मेरठ का कब्जा
पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भी पश्चिमांचल डिस्कॉम ने मारी बाजी
रस्साकसी प्रतियोगिता में मेरठ प्रथम, हरदुआगंज द्वितीय एवं ओबरा तृतीय स्थान पर रहा
50वी अर्न्तपरियोजना / डिस्कॉम की कुश्ती, पॉवरलिफ्टिंग/बॉडीबिल्डिंग एवं रस्साकसी प्रतियोगिता का समापन
मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोटर्स स्टेडियम मेंं चल रही दाे दिवसीय उ.प्र. पावर सेक्टर की 50 वीं अर्न्तपरियोजना / डिस्कॉम की कुश्ती, पॉवरलिफ्टिंग/बॉडीबिल्डिंग एवं रस्साकसी का शनिवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता मे पीवीवीएनएल ने ऑवर ऑल चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक ने विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया। जिसमें पीवीवीएनएल के खिलाड़ियों ने प्रतियोगता प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्सा क्रीड़ा अधिकारी अलका तोमर, ने सभी बाहर से आये खिलाडियो का स्वागत करते हुए उन्होन विगत दो दिनों के कार्यक्रम पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा प्रतियोगिता से जुड़े सभी आफीसियल ) का धन्यवाद प्रकट किया। विनय कुमार मुख्य क्रीडा अधिकारी उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लि. लखनऊ का सबोधन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले खिलाडियों को प्रबन्ध निदेशक पश्चिमांचल के द्वारा पुरस्कार दिया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता से जुडे ओफीशीयल, रेफरी, व वोलनटीयर को भी विशिष्ट अतिथिसंजय जैन निदेशक जितेश ग्रोवर कंपनी सचिव, विनय कुमार मुख्य क्रीडा अधिकारी उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लि. लखनऊ, अलका तोमर क्रीड़ा अधिकारी पश्चिमांचल ,राजेश चौधरी, बिजेंद्र सिंह, मांगेराम जतन सिंह, बालेन्द, राजीव आनंद आदि अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिलमणी थपलीयाल द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment