जनप्रिय अस्पताल को बंद कराने के सीएमओ ने दिए निर्देश
जांच में एक कर्मचारी के अलावा कोई चिकित्सक नहीं मिला
मेरठ। हर्रा में अवैध रूप से चल रहे जनप्रिय मैटरनिटी होम व अस्पताल अस्पताल को बंद कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने थाना प्रभारी को बंद करने के निर्देश दिये है।
बता दें शिकायतकर्ता चौ. निखिल राव, संस्थापक सदस्य, जिलाध्यक्ष , भारतीय किसान यूनियन (किसानसभा) द्वारा अपने पत्र दिनांक 17 फरवरी के माध्यम से जनप्रिय मैटरनिटी होम व अस्पताल, बिनौली रोड, कस्बा हर्रा के विरूद्ध फर्जी रूप से चिकित्सा कार्य किये जाने की शिकायत की गयी थी।
जिस पर उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी-पंजीकरण सैल द्वारा द्वारा 18 फरवरी को जनप्रिय मैटरनिटी होम व अस्पताल, बिनौली रोड, कस्बा हर्रा, मेरठ चिकित्सा संस्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्थान पर एक कर्मचारी उपस्थित पायी गयीं, किन्तु कोई चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित नहीं पाया गया। जिनसे पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि इस सेन्टर का संचालन व चिकित्सा कार्य बबीता द्वारा किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान संस्थान पर चिकित्सा कार्य संबंधी उपकरण, बैड, ऑक्सीजन सिलेन्डर व फायर एक्सटीन्गयूशर लगे हुए पाये गये। जिससे प्रतीत हुआ कि इस स्थान पर चिकित्सा संबंधी कार्य किया जा रहा था। अस्पताल के लगे हुए बोर्ड पर अंकित नं० पर सम्पर्क किया गया, किन्तु नं० स्विच ऑफ पाया गया। इसके अतिरिक्त कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों के अवलोकन उपरान्त पाया गया कि उक्त चिकित्सा संस्थान कार्यालय में पंजीकृत नहीं है।
No comments:
Post a Comment