सलमान खान की सिकन्दर का धमाकेदार टीजर जारी
मुंबई। बीते साल से चर्चाओं में रही सलमान खान की ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली फिल्म सिकन्दर का बहुप्रतीक्षित टीजर आज साजिद नाडियाडवाला के जन्म दिन पर जारी हो गया है। टीजर ने जारी होते ही दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है और इंटरनेट की दुनिया में वायरल हो गया है। जारी होने के एक घंटे में ही इसे यूट्यूब पर 8,38,630 व्यूज मिल चुके थे। टीजर में धमाकेदार एक्शन का वादा किया गया है। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं।
सलमान खान की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म सिकंदर का नया टीजर गुरुवार को रिलीज किया गया, जिसमें सुपरस्टार की मुख्य भूमिका की झलक देखने को मिली। एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक धमाकेदार मनोरंजन वाली फिल्म होने का वादा करती है। इसमें रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं और यह 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
टीजर की शुरुआत सलमान द्वारा अपने नाम के पीछे की कहानी सुनाने से होती है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वह घोषणा करते हैं कि वह समाज को साफ करने के लिए यहां आए हैं। टीजर हिंदी-फिल्मी स्टाइल की डायलॉगबाजी से भरपूर है और इसमें रश्मिका मंदाना और अभिनेता सत्यराज का भी परिचय कराया गया है।
सिकंदर में सलमान फिर से निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ काम कर रहे हैं, जो किक और मुझसे शादी करोगी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं।
No comments:
Post a Comment