मुंबई। हिन्दी सिनेमा के ख्यातनाम निर्देशक इम्तियाज अली अपनी फिल्म चमकीला को लेकर खूब सुर्खियों में रहे थे। अब इम्तियाज अली फिर से एक बार पर्दे पर लौट रहे हैं। इम्तियाज अली ने अपनी अपकमिंग सीरीज 'ओ साथी रे' का ऐलान कर दिया है।
इस सीरीज में अविनाश मिश्रा, अदिति राव हैदरी और अर्जुन रामपाल अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। सीरीज के निर्माता इम्तियाज के प्रोजेक्ट में अदिति राव हैदरी, अर्जुन रामपाल और अविनाश तिवारी हैं नेटफ्लिक्स पर ये कहानी बताते नजर आएंगे। गुरुवार को नेटफ्लिक्स ने कलाकारों के स्क्रिप्ट पढ़ने के सत्र से एक वीडियो साझा किया।
कहानी को दुनिया के सामने पेश करने के लिए उत्साहित इम्तियाज ने एक प्रेस नोट में कहा, 'ओ साथी रे ने मुझे इसके विकास के हर मोड़ पर आश्चर्यचकित कर दिया। यह पुराने दिल के साथ एक आधुनिक कहानी है, जो महानगरीय जीवन की असफलता पर आधारित एक मंत्रमुग्ध परी कथा है।
No comments:
Post a Comment