मेरठ कॉलेज में हुआ जलवायु परिवर्तन पर दो पुस्तकों का विमोचन
जलवायु परिवर्तन पर गहन मंथन की आवश्यकता: विवेक गर्ग
मेरठ। गुरूवार को दो पुस्तकों का विमोचन मेरठ कॉलेज मेरठ के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार रावत तथा विवेक गर्ग, सचिव मेरठ कॉलेज मेरठ प्रबंध समिति द्वारा किया गया । दोनों पुस्तके जलवायु परिवर्तन व आपदा प्रबंधन जोखिम व आपदा तैयारियों से संबंधित है ।
एक पुस्तक के संपादक संयुक्त रूप से प्रोफेसर राजीव कुमार एवं प्रोफेसर नीरज तोमर भूगोल विभाग मेरठ कॉलेज मेरठ है । यह पुस्तक जलवायु परिवर्तन एवं प्राकृतिक आपदाओं की तीव्रता, प्रबंधन एवं संपोषणीय भविष्य से संबंधित नीतियों पर आधारित है दूसरी संपादकीय पुस्तक जलवायु परिवर्तन व प्राकृतिक आपदाएं: तैयारी, अल्पीकरण व प्रबंधन नीतियों पर आधारित है । इसके संपादक प्रोफेसर नीरज तोमर है ये दोनों पुस्तके शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों तथा शोध छात्रों व भविष्य में आपदा से संबंधित नीतियां बनाने हेतु कारगर साबित होगी । इस अवसर पर प्राचार्य व सचिव , मेरठ कॉलेज मेरठ एवं भूगोल विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर अनीता मलिक द्वारा दोनों संपादकों को ढेरों शुभकामनाएं एवं भविष्य में ऐसे ही तत्पर आगे बढ़ने हेतु प्रेरणा व प्रोत्साहित किया । इस अवसर पर डॉ पूनम चौधरी, डा बीपी यादव, जितेंद्र कुमार व भूगोल विभाग के शोध छात्र व छात्राएं उपस्थित रहें।


No comments:
Post a Comment