संस्क‍ृत की पांच छात्राओं  छात्रवृत्ति प्रदान करने साथ कॉलेज को दी 50 हजार की धनराशि 

 मेरठ। गुरूवार को रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के संस्कृत विभाग द्वारा प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी के संरक्षण एवं संस्कृत साहित्य परिषद्, संस्कृत विभाग,ज्ञानार्जन भारतीय ज्ञान परम्परा,आर.डी.सी सेल के संयुक्त तत्त्वावधान में विभाग की पूर्व अध्यक्षा डॉ. मधु आर्या की पुण्यतिथि पर व्याख्यानमाला तथा नेक्टलैंड मधुभूमि छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.अर्चना विश्नोई पूर्व अध्यक्षा, संस्कृत विभाग,सेंट जोसेफ कॉलेज,सरधना रहीं,उनका विषय रहा भारतीय ज्ञान परंपरा एवं श्रीमद् भागवतगीता। इन्होंने छात्राओं की आधुनिक जीवनशैली को जोड़ते हुए श्रीमद्भगवतगीता के निहित गुणतत्वों को उपस्थापित किया तथा साथ ही मधुभूमि के संस्थापक  वी.के.आर्य तथा सदस्य  मयंक,डॉ स्वाति,  रेणु,निमिषा सभी की गरिमामयी उपस्थिति रहीं। सभी ने अपने-अपने प्रेरणादायी विचार एवं अनुभव सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं से साझा किया। मधु भूमि के संस्थापक वी.के आर्य  द्वारा संस्कृत की पांच  छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गई तथा साथ ही संस्कृत की छात्राओं के लिए महाविद्यालय को 50000 की धनराशि प्रदान करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संयोजन प्रो.पूनम लखनपाल तथा संचालन डॉ.उपासना सिंह ने किया।विभाग की शिक्षिकाएं डॉ.अञ्जु रस्तौगी डॉ.निशि तथा शोध छात्राएं अनिका,भारती एवं एम.ए. बी.ए. की छात्राएं प्रेरणा,नेहा, गरिमा,रूबी, मुस्कान,सोनी जैनर,तानिया आर्या, मनीषा, तान्या, नेहा, आशा, जैस्मिन, क्षमा आदि उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts