स्मार्ट मीटर से परेशान किसानों का बिजली घर पर हंगामा

अधिक बिल और गन्ना भुगतान न मिलने से नाराज किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

मेरठ। सोमवार को मंडाली बिजली घर  भारतीय किसान यूनियन मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि बिजली विभाग द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर से उनके बिजली बिल में भारी वृद्धि हो रही है, जिससे वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।

किसान नेता विजय राघव ने बताया कि एक तरफ किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ बिजली के बिल हजारों रुपये तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की कार्यप्रणाली में गंभीर लापरवाही दिख रही है। बिजली विभाग की नीति के अनुसार, अगर किसी उपभोक्ता का बिल 10हजार रुपये से अधिक हो जाता है, तो मीटर को हटा दिया जाता है।प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विभागीय उदासीनता के खिलाफ आज का यह धरना प्रदर्शन किया गया। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts