नशे में धुत कार चालक ने दाे बाइक सवारों को मारी टक्कर तीन घायल
मेरठ। थाना टीपी नगर स्थित बागपत रोड पर सोमवार को एक शराबी कार चालक ने दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक दंपति समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा सोमवार का है। बागपत रोड़ पर चल रही कार अचानक अनियत्रित हो गया। जिससे कार के आगे जा रहे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये। हादसे की जानकारी मिलनेपर पास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे तो चालक नशे में धुत था। हादसे की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सीडेंट में घायल पति पत्नी संदीप व पिंकी को उपचार के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत ले लिया। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने कुछ देर में हटवाकर यातायात सुचारू करा दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार चालक शराब के नशे में था, जिसकी वजह से यह घटना घटी।
No comments:
Post a Comment