संस्कार भारती ने किया वाग्देवी सरस्वती व भारत माता पूजनोत्सव का आयोजन
मेरठ। संस्कार भारती महानगर मेरठ द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज के सभागार में वाग्देवी सरस्वती व भारत माता पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। राकेश गुप्ता पूर्व प्रधानाचार्य सर्वहितकारी इन्टर कालेज बिनौली जनपद बागपत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर संस्था ध्येय गीत के साथ शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता इंजीनियर अतिवीर जैन पराग पूर्व उपनिदेशक रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत माता पूजन दिवस संस्कार भारती के छह उत्सवों में से एक है जो भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष भारत माता की मातृवंदना के रूप में मनाया जाता है। भारतवासियों ने सदैव इस वसुंधरा को मातृ रुप में देखा है। यह मिट्टी का भू-भाग नहीं है, हमने जननी एवं जन्मभूमि को स्वर्ग से ऊपर माना है। विश्व में भारत ही एकमेव देश है जहां भारतवासी जन्म भूमि मातृभूमि को पूर्ण निष्ठा से समर्पित कर वंदन करते हैं ।
कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि बंसत ऋतुओं का राजा है। बंसत ऋतु में प्रकृति का आगमन प्रकृति व मानव दोनों के लिए हर्षाेल्लास पूर्ण होता है जो जीवन में स्फूर्ति उल्लास उत्साह प्रदत्त करने वाला है। बंसत पंचमी मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस है। वाग्देवी सरस्वती वाणी की अधिष्ठात्री है, बुद्धि विद्या समस्त बोथ की जऩनी है, कवि गण की इष्ट देवी । ज्ञान सम्बन्धी समस्त कार्य सरस्वती वंदन कर प्रारभ्म करने की परम्परा है।
कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों व सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का संचालन यशपाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हरीश सुधाकर आशावादी शील वर्द्धन डा. दिशा दिनेश राजीव कमल रवि अर्जुन तरुण तोमर मनमोहन भल्ला का सहयोग रहा। संस्था अध्यक्ष डा. मंयक अग्रवाल ने धन्यवाद् ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment