औघड़नाथ मन्दिर में बंसत पंचमी के सुअवसर पर भव्य फूल बंगले, छप्पन भोग व भजन कीर्तन का आयोजन
मेरठ। श्री बाबा औघड़नाथ शिव मन्दिर में रविवार को माघ शुक्ल पक्ष बंसत पंचमी के सुअवसर पर मन्दिर में भव्य फूल बंगले का आयोजन तथा छप्पन भोग व भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी किया गया।
मन्दिर समिति अध्यक्ष सतीश कुमार सिंहल ने बताया कि आज प्रातः 8:00 बजे भगवान श्री राधा-गोविन्द जी की श्रृंगार आरती के पश्चात् श्री राधा-कृष्ण मन्दिर में 1 कुंतल केसरिया रंग के मीठे चावल केसर, बादाम युक्त प्रसाद का वितरण किया गया तथा सभी भक्तो ने लाईन में लगकर प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मन्दिर समिति अध्यक्ष सतीश सिंहल, महामंत्री सुनील गोयल, धीरेन्द्र सिंघल मंत्री सुधीर गुप्ता, उपमन्त्री अतुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमरीश अग्रवाल भण्डारी अमित अग्रवाल, सहभण्डारी मनोज कुमार, डा० महेश बंसल, अशोक चौधरी, राजेन्द्र गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता, संजय बंसल अनिल सिंघल, पुलकित गुप्ता, ज्ञानेन्द्र अग्रवाल समनेश अग्रवाल उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment