भीकुंड  झील में छात्रों ने मनाया वर्ड फेस्टिवल 

 विदेशी पक्षियों को उड‍़ते देख कर हुए अचंभित 

 मेरठ। बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। भीकुण्ड झील में बर्ड फेस्टिवल कार्यक्रम के दौरान अंशु चावला उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ, रविकान्त चौधरी, क्षेत्रीय वन अधिकारी हस्तिनापुर, पक्षी विशेषज्ञ डा. आभा रस्तौगी,  अमित रस्तौगी, फरमान डब्ल्यू डब्ल्यू.एफ. की ओर से हरिओम मीणा डा. अमन व स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं हस्तिनापुर रेंज के स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया।

नगला गोसाई स्थित झील में बर्ड फेस्टिवल मनाया गया। कार्यक्रम में  खुशबू उपाध्याय क्षेत्रीय वन अधिकारी परीक्षितगढ़, ग्राम नंगला गौसाई के ग्रामवासी द्वारा Black wing stilt, Stork, Grey heron, Goose, Shovelor आदि पक्षियों को देखा गया ।गगोल में बर्ड फेसिटवल मनाया गया। बर्ड फेस्टिवल स्थल पर मदनपाल सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी रिठानी, ओमपाल सिंह, मोनिका सेनी, सन्दीप शर्मा ग्रामवासी श्री महेश कुमार व श्री तपेश कुमार ग्रामवासी है। बी.एस.एम पब्लिक स्कूल गूनी के छात्र व छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । गगोल में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा कठफोड़वा, गौरया राम चिडिया आदि पक्षी देखे गये।इस अवसर पर सरधना के अन्तर्गत स्कूल छात्र-छात्राओं से पक्षियों के सम्बन्ध में चित्रकला प्रतियोगिता करायी गयी।अंशु चावला, उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ द्वारा बताया गया कि बर्ड फेस्टिवल के दौरान उपस्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं में पक्षियों को देखने के लिए उत्सुकता देखी गयी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts