बसंत पंचमी पर्व पर नागेश्वर नाथ शिव मंदिर गांधी बाग में हुआ हवन व प्रसाद वितरण कार्यक्रम
मेरठ। हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि बसंत पंचमी के पर्व पर रविवार को शहर के प्रमुख मंदिर नागेश्वर नाथ शिव मंदिर गांधी बाग रुड़की रोड मेरठ कैंट में मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश व मुख्य यजमान राजकुमार शर्मा व अन्य गणमान्य वरिष्ठ नागरिकों द्वारा हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
मंदिर के मुख्य पुजारी सत्य प्रकाश ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। आज मंदिर में बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर हवन व भंडारे का आयोजन किया गया है, उन्होंने बताया कि वसंत पंचमी तिथि के बाद से ही वसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है। वसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-आराधना का विशेष महत्व होता है। इस दिन देवी सरस्वती की पूजा विशेष रूप से की जाती है। यह दिन ज्ञान और कला की देवी को समर्पित है। इस दिन माँ देवी सरस्वती की पूजा अनुष्ठानों में पीले फूल, पीली मिठाइयाँ और पीले कपड़े भी शामिल होने चाहिए जो इसे एक महत्वपूर्ण प्रतीक बनाते हैं।
No comments:
Post a Comment