कैंसर से जूझ रहे भाजपा विधायक का निधन
अहमदाबाद। गुजरात के भाजपा विधायक करशन भाई सोलंकी का मंगलवार तड़के निधन हो गया। वे कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने अहमदाबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। मेहसाणा जिले के कडी विधानसभा से विधायक सोलंकी के निधन पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने दुख जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि कडी विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी विधायक करशनभाई सोलंकी के निधन पर शोक व्यक्त करता हूं। उन्हें उनके सरल और सौम्य स्वभाव के लिए हमेशा याद किया जाएगा। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार और समर्थकों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
No comments:
Post a Comment