ज्ञानेश कुमार ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार

 बोले- राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान
नई दिल्ली (एजेंसी)।
ज्ञानेश कुमार ने 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। वह मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की जगह लेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालने के बाद ज्ञानेश कुमार ने मतदाताओं को एक संदेश भी दिया।
ज्ञानेश कुमार ने कहा राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान है और भारत का हर नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उसे मतदाता बनना चाहिए और हमेशा मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान, चुनावी कानूनों, नियमों और उसमें जारी निर्देशों के अनुसार, चुनाव आयोग हमेशा मतदाताओं के साथ था, है और रहेगा।
ज्ञानेश कुमार अगले 4 साल तक इस पद पर रहेंगे। इसके साथ ही उनके सामने कई तरह की चुनौतियां भी हैं, जिसमें विपक्ष का विश्वास हासिल करना प्रमुख है। वहीं, चुनाव आयुक्त विवेक जोशी ने भी अपना पद संभाल लिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts