अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता में मेरठ कॉलेज के खिलाड़ियों ने पदकों की लगाई झड़ी

वुशू में 8 स्वर्ण व दो रजत पदक जीतकर कॉलेज का नाम किया रोशन 

शतरंज में मेरठ कॉलेज बना उपविजेता

मेरठ। बागपत के बडौत के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालयी वुशू महिला व पुरूष प्रतियोगिता में कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8 गोल्ड व दो रजत पदक प्राप्त किए। वही शंतरज प्रतियोगिता में कॉलेज की टीम वउपविजेता बन कर लौटी। 

प्रतियोगिता में  कॉलेज के 8 पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 6 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते  हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किये।  तथा 3 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें दो स्वर्ण पदक एक रजत पदक प्राप्त किया। क्रिस -स्वर्ण पदक ,विशु -स्वर्ण पदक,अंकित गौतम -स्वर्ण पदक,अंश -स्वर्ण पदक,गौरव चौहान -स्वर्ण पदक,ऋषभ -स्वर्ण पदक,तरुण -रजत पदक,खुशी हुड्डा -स्वर्ण पदक,मेघा -रजत पदक,स्नेहा -स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इसी प्रकार डी एन कॉलेज गुलावटी में चेस अन्तर महाविद्यालय  महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें मेरठ कॉलेज की टीम उपविजेता बनी। चेस टीम में हर्ष कुमार, अभिनव, वंश यादव, काव्य सिंह,अभिषेक, लकी वर्मा शामिल रहें।



 टीमों में से चयनित खिलाड़ी अब आगामी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। शुक्रवार को  फरवरी  मेरठ कॉलेज के ऐतिहासिक कमेटी हॉल में इन सभी खिलाड़ियों का महाविद्यालय के सचिव  विवेक कुमार गर्ग एवं प्राचार्य डॉ मनोज कुमार रावत के द्वारा स्वागत किया गया।

 उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की मेरठ कॉलेज सदैव से ही खेलों के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मेरठ कॉलेज ने देश को दिए हैं। दोनों टीमों के महाविद्यालय लौटने पर खिलाड़ियों को प्रबंध समिति के सचिव विवेक गर्ग, प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार रावत, विभाग अध्यक्ष शारीरिक शिक्षा प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार, प्रोफेसर योगेश कुमार, डॉक्टर सुधीर मलिक एवं प्रो चंद्रशेखर भारद्वाज ने सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts