7वें ओएनजी इंटर स्कूल क्रिकेट टूनर्नामेंट का विजेता बना बीएनजी मेरठ
फाइनल मुकाबले में हेरिटेज एकेडॅमी की ए टीम को पांच विकेट से हराया
मोदीनगर । मोदीनगर में चल रहे सातवें ओएनजी इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बीएनजी मेरठ बना है। शुक्रवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में उसे हेरिटेज एकेडमी को पांच विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम की। मुख्य अतिथि ने विजेता व उप विजेता को ट्राफी प्रदान की।
हैरिटेज अकादमी की ए टीम व बी०एन०जी० स्कूल मेरठ के बीच फाइनल मैच हुआ। फाइनल मैच में टॉस जीतने के उपरान्त हैरिटेज अकादमी की ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवरों में 88 रन बनाये। विपक्षी टीम बी०एन०जी० स्कूल मेरठ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की। और फाइनल ट्राफी का विजेता रहा। बी०एन०जी० स्कूल मेरठ टीम के खिलाड़ी मास्टर जिवेश ने मैन ऑफ द मैच ट्राफी हासिल की।
इससे पूर्व दूसरा सेमीफाइनल मैच बी.एन.जी.स्कूल मेरठ व इक्लव्य पब्लिक स्कूल की टीम के बीच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बी.एन.जी. स्कूल मेरठ, टीम ने दस ओवर में 158 रन बनाए। विपक्षी इक्लव्य पब्लिक स्कूल गाजियाबाद टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दस ओवरों में 125 रनों पर सिमट गई। बी.एन.जी. स्कूल मेरठ टीम के खिलाड़ी मास्टर हनी ने मैन ऑफ द मैच ट्राफी हासिल की।
पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतने के उपरान्त हैरिटेज अकादमी की ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवरों में 137 रन बनाये और उसके विपक्ष हैरिटेज अकादमी की बी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 रन ही बना पाई। हैरिटेज अकादमी की ए टीम के खिलाड़ी मास्टर आरव सिंह ने मैन ऑफ द मैच ट्राफी हासिल की।
मुख्यातिथि के रूप में मेरठ से अतहर अली (चीफ रेफरी), व बी.एन.जी स्कूल मेरठ के प्रधानाचार्य संजीव कुमार अग्रवाल व विद्यालय के निर्देशक डॉ.अनुभव गुप्ता ओर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अनुरंजनी अग्रवाल उपस्थित रही।


No comments:
Post a Comment