न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे अमेरिकी विमान को मिली धमकी, रोम के लिए डायवर्ट

न्यूयॉर्क ,एजेंसी।अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी से दिल्ली आने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट को खतरे के कारण डायवर्ट किया गया । विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद इसे रोम की ओर मोड़ दिया गया । अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, उड़ान के बीच में फ्लाइट पर संभावित सुरक्षा खतरा के देखते हुए इसे रोम के फिमिसिनो एयरपोर्ट पर इमरजेंसी डायवर्जन करना पड़ा।

अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता के अनुसार, न्यूयॉर्क सिटी से नई दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 में बम होने की सूचना मिली। जिसके बाद इसे रोम की ओर डायवर्ट कर दिया गया । यह बोइंग 777-300ER फ्लाइट रविवार  सुबह जॉन एफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी।

 फ्लाइट को मिली धमकी के बाद इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन (ICAO) पूरी तरह हरकत में आ गया है। एविएशन सिक्योरिटी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आस-पास के फ्लाइट रूट पर नजर रखी जा रही है। यूरोपियन एयर ट्रैफिक कंट्रोल को भी पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है। फ्लाइट के रोम के फिमिसिनो एयरपोर्ट पहुंचने तक सभी अलर्ट पर हैं। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

यूके न्यूज के मुताबिक, अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है।जारी बयान में इस बात की पुष्टि की गई है कि फ्लाइट को बम की धमकी मिली है। इसके साथ ही यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही गई है। कहा गया है कि विमान में किसी के घायल होने या गड़बड़ी की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। सभी यात्रियों को फ्लाइट क्रू के मार्गदर्शन में बैठाया गया है।

अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा, ‘न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA292 को विमान में संभावित सुरक्षा खतरे के कारण रोम की ओर मोड़ दिया गया है। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और स्थिति के विकसित होने पर अपडेट प्रदान करेंगे। हम अपने यात्रियों के धैर्य और सहयोग की सराहना करते हैं।’ रोम की इमरजेंसी रिस्पॉंस टीम को आगाह कर दिया गया है जो फ्लाइट के लैंड होते ही जांच करेंगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts