मेरठ समेत एनसीआर की धरती कांपी  भूकंप के झटके, 2.8 तीव्रता

 मेरठ। रविवार को दोपहर  को मेरठ समेत एनसीआर की धरती कांप उठी । जब दोपहर3:24 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे लोगों में दहशत फैल गई और वो घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 बताई जा रही है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि इस भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

घडी में जैसे ही तीन बजकर चौबीस मिनट हुए  उसी समय दो सेंकड के लिए भूंकप का झटका लगा। उस समय अधिकतर लोग टीवी से भारत -पाक के बीच चल रहे दुबई में आईसीसी ट्राफी का मैच देख् रहे थे। झटके लगते हुए वह घरों से बाहर की ओर दौड़े । भूकंप की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी। पंखे हिलने के साथ पलंग व कुसियों में कंपन हो गया। शास्त्री नगर के के ब्लॉक में एक मकान में निर्माण कार्य चल र हा था। अचानक धरती के कंपन होने पर वहां काम रहे मजदूर बाहर की ओर भाग निकले।  भूकंप का केंद्र धौला कुआं, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में था और इसकी गहराई सिर्फ 5 किलोमीटर थी। कम गहराई के कारण झटके तेज महसूस किए गए, जिससे लोग खौफजदा हो गए और घरों से बाहर निकल गए थे। दिल्ली भूकंपीय क्षेत्र-IV (Seismic Zone IV) में आता है, जो देश के उच्चतम भूकंपीय जोखिम वाले क्षेत्रों में से एक है।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts