मिल्कीपुर में दलित की बेटी के दरिंदगी करने वालों पर सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें- अंकित शर्मा
घटना पर भाजपा पर सांध जमकर निशाना , बोले सरकार महाकुंभ मारे गये लोगों की सख्या छिपा रही है
मेरठ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिन अंकित शर्मा के आवास पर मिल्कीपुर में दलित बेटी के साथ दरिंदगी व खौफनाक घटना पर घोर निदां करते हुए कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा प्रदेश सरकार में इस प्रकार की घटना सरकार पर प्रसन्न चिन्ह लगाती है। वही महाकुंभ में मारे गये लोगों पर बोलतें हुए उन्होंने योगी सरकार पर निशाना सांधते हुए कहा सरकार आंकडों को छिपा रही है। कवरेज करने के लिए जा रही देश केचौथे स्तम्भ को भी कवरेज करने से राेकते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दे रही। यह लोकतंत्र को पूरी तरह हनन है। वही अमित शर्मा ने कहा कि प्रयागराज में हुई घटना में मारे गए श्रद्धालुओं पर बोलते हुए कहा कि संख्या सरकार स्पष्ट करें।
जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि इन घटनाओं को लेकर 4 फरवरी को अंकित शर्मा वे अमित शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह पिछड़ा वर्ग के महानगर अध्यक्ष अहतेशाम इलाही पूर्व पार्षद संगीता राहुल प्रदेश सचिव नेहा गोड़ एडवोकेट अरविंद शर्मा ,राकेश शर्मा नितिन शर्मा संजय सोमआदि आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment