अलग अंदाज में विधानसभा पहुंचे सरधना विधायक अतुल प्रधान
अप्रवासी भारतीयों के अपमान का लगाया आरोप
मेरठ। सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान मंगलवार को फिर सुर्खियों में आ गए। मंगलवार से शुरू हुए विधानसभा के बजट सत्र के दौरान वह खुद को बेड़ियों में जकड़ कर विधानसभा पहुंचे। बजट सत्र के पहले ही दिन सपा विधायकों ने जोरदार हंगामा कर दिया। इसके चलते सदन को स्थगित करना पड़ा।
राज्यपाल भी अपना अभिभाषण पूरा नहीं कर सकीं और मात्र 8 मिनट में ही सदन से लौट गईं। उधर दूसरी ओर सरधना के विधायक अतुल प्रधान खुद को बेड़ियों में जकड़ कर विधानसभा पहुंचे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ। 20 तारीख को प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा। बजट सत्र शुरू होते ही सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अक्सर चर्चाओं में रहने वाले अतुल प्रधान खुद को बेड़ियों में जकड़ कर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने विश्व पटल पर भारतीय नागरिकों का अपमान कराया है। अतुल प्रधान के अनुसार यदि सरकार चाहती तो अमेरिका पर दबाव बनाकर भारतीयों के अपमान को रोका जा सकता था लेकिन सरकार इसमें पूरी तरह से विफल रही। अतुल प्रधान का यह अंदाज सदन में चर्चाओं का विषय बन गया। उधर सपा एमएलसी आशुतोष सिंहा भी अलग अंदाज में विधानसभा पहुंचे। वह साइकिल से विधानसभा पहुंचे और उनकी साइकिल पर एक मटकी टंगी हुई थी जिस पर लिखा था नैतिकता का अस्थि कलश। अतुल प्रधान और आशुतोष सिंहा का यह अंदाज सदन के अंदर और बाहर चर्चाओं में रहा।
No comments:
Post a Comment