पुलिस ने केबिल चोरी गैंग के सात  सदस्यों को दबोचा 

7 क्विंटल विद्युत तार और हथियार बरामद किए

मेरठ।मेरठ में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए केबल चोरी के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सरूरपुर थाना पुलिस ने जोड़ा प्याऊ सरधना बिनौली मार्ग पर वाहनों की जांच के दौरान यह कार्रवाई की।

पुलिस चेकिंग के दौरान ग्राम जसड सुल्तानगर की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। पुलिस को देखकर चालक ने कार मोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया।गिरफ्तार आरोपियों में निजाकत (30), आकिल (25), अजीम अन्सारी (23), तंजीम उर्फ फैसल (26), आसिफ (23), हसीन और शहजाद शामिल हैं। इनके पास से एक स्विफ्ट कार (नंबर DL 13 CA 1393), लगभग 7 क्विंटल ABC केबल (95 MM व 120 MM), विद्युत तार, तार काटने की कैंची और एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किया गया।सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सरूरपुर में मुकदमा दर्ज है। पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी। यह कार्रवाई एसपी देहात मेरठ और क्षेत्राधिकारी सरधना के निर्देशन में की गई।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts