अवैध निर्माण पर चला मेडा का बुलडोजर
मेरठ। मेडा का अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है। मंगलवार को मेडा कीटीम ने दौराला क्षेत्र अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें धवस्त किया।
मेडा उपाध्यक्ष के निर्देश में मेडा की टीम पुलिस फोैर्स के साथ मौहम्मदपुर हयाक पहुंची। जहां पर धमेन्द्र अहलावत ,जयवीर सिंह व धीरेन्द्र द्वारा खसरा संख्या 361 पर बिना मानचित्र के लगभग 30,000 वर्ग मी० में अवैध कालोनी विकसित कर ली थी । जिस पर टीम ने अवैध रूप से विकसित की गयी कॉलोनी के अन्दर सड़क आदि को ध्वस्त कर दिया गया है।वही लावड़ रोड पर गणपति कालोनी के पास पंकज जैन व मोन्टू आदि द्वारा खसरा संख्या 128 ने प्राधिकरण से बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 15 बीघा में अवैध कालोनी विकसित किये कार्यो को ध्वस्त कर दिया गया ।उपरोक्त ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन, उप-प्रभारी प्रवर्तन एवं प्रवर्तन स्टाफ के सहयोग से उक्त कार्यवाही सम्पन्न की गयी है।
No comments:
Post a Comment