जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में छाए विवि के छात्र 

 कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में प. दीन दयाल उपाध्याय जनशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 

 मेरठ।  पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्माशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मे कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम  मे  बुधवार   स्तरीय बाॅक्सिग, कुश्ती, प्रतियोगिताओं का आयोज किया गया ।इन प्रतियोगिताओं का शुभराम्भ आज के मुख्य अतिथि के रूप मे आये पंकज राठौर उपजिलाधिकारी के द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि को  आएसयओ  अतुल सिन्हा द्वारा स्मृति चिन्ह, शाल एवं बैच लगाकर स्वागत किया।   प्रतियोगिताओ के विजेता/उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण  अनिल कुमार नगर मजिस्ट्रेैट एवं अतुल सिन्हा, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी मेरठ के द्वारा प्रदान किये गये । 

प्रतियोगिता की शुरूआत बाक्सिंग व कुश्ती से  आरंभ हुई। बाॅक्सिंग एवं कुश्ती प्रतियोगिता मे कुल 10-10 भार वर्गो मे खिलाडियों के बीच मुकाबले हुये।    41 किलो भार वर्ग मे अलका एकेडमी के मोहित प्रथम, द्वितीय अर्जुन स्टेडियम, अंश एवं अवनीश संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। कुश्ती प्रतियोगिता में 45 किलो भार वर्ग में सी.सी.एस.यू. के हंस प्रथम, द्वितीय शिब्बू अलका एकेडमी, दिपांशु एवं कुष्णा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे   48 किलो भार वर्ग मे सी.सी.एस.यू के वंश प्रथम, द्वितीय मनीष अलका एकेडमी, ईशु एवं अकबाल मेरठ छात्रावास से संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।  51 किलो भार वर्ग मे वंश स्टेडियम मेरठ प्रथम, द्वितीय केशव स्टेडियम मेरठ, उवेश एवं तरूण मेरठ स्टेडियम से संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 57 किलो भार वर्ग मे अभिषेक यादव स्टेडियम मेरठ प्रथम, द्वितीय अंश स्टेडियम मेरठ, सुरदीप एवं हर्ष भारद्वाज मेरठ स्टेडियम से संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।  61 किलो भार वर्ग मे विशाल राजेश एकेडमी प्रथम, द्वितीय वंश स्टेडियम मेरठ, धर्मराज एवं आयुष मेरठ स्टेडियम से संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे । 65 किलो भार वर्ग मे सौरभ स्टेडियम मेरठ, द्वितीय सुमित सत्यम एकेडमी, उज्जव एवं लक्ष्य मेरठ स्टेडियम से संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 70 किलो भार वर्ग मे मुकूल सी.सी.एस.यू. मेरठ, द्वितीय हर्ष सी.सी.एस.यू.मेरठ,  प्रमोद एवं देवराज त्यागी मेरठ स्टेडियम से संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 74 किलो भार वर्ग मे यश सी.सी.एस.यू., द्वितीय अर्जुन सी.सी.एस.यू.,  आलोक एवं अर्जुन राजेश एकेडमी से संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 79 किलो भार वर्ग में शशांक त्यागी, सम्यम एकेडमी मेरठ, द्वितीय सूरज सी.सी.एस.यू.,  बिलाल एवं साक्ष्य स्टेडियम मेरठ से संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। 

बाॅक्सिंग प्रतियोगिता में 36-38 कि0 भार मे प्रथम अभय मलिक, द्वितीय निर्भय मलिक, तृतीय कबीर एवं पार्थ    अहलावत।  44-46 कि0 भार मे प्रथम सनी, द्वितीय आदित्य, तृतीय साहिल एवं प्रयांश  46-48 कि0 भार में प्रथम पवन, द्वितीय आदित्य सोनकर, तृतीय यशपाल  एवं मौ. साहिल 48-50 कि0 भार मे प्रथम आयुष सोनकर, द्वितीय आर्यन, तृतीय अर्पित एवं आदेश यादव।50-55 कि0 भार मे प्रथम रामजीत, द्वितीय संजीव, तृतीय विजय एवं प्रकाश। 55-60 कि0 भार मे प्रथम मनजीत, द्वितीय सामर्थ, तृतीय निकुंज एवं आर्नव सिंह।   62-64 कि0 भार मे प्रथम अनिक बाबरा, द्वितीय देव चैधरी, तृतीय निशान्त एवं तेजस्व।  65-70 कि0 भार मे प्रथम बुद्ध प्रिय, द्वितीय कात्रिक, तृतीय रचिव गिरी एवं रूदास विजयी रहे। 

   कुश्ती प्रतियोगिता को सम्मपन कराये जाने मे निर्णायकोंकी भूमिका में ललित कुमार, सलीम कोच,जुगमिन्दर तोमर, धीरज कुमार, दीपक यादव, आकाश यादव, विकास, अंकित कुमार,  अभिषेक चौधरी, एवं दीपक कुमार के द्वारा अपना-अपना योगदान दिया ।  बाॅक्सिंग प्रतियोगिता को सम्मपन कराये जाने में निर्णायकों की भूमिका मे प्रवीण कुमार, एस.सी शर्मा, राजेन्द्र कुमार, अभिनव राय, विनय वेद, प्रकाश यादव, अरूण गुर्जर,सोभित सिवाच,  वंश, एवं नेहा के द्वारा अपना-अपना योगदान दिया। 

       


       

No comments:

Post a Comment

Popular Posts