ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत  दो गंभीर

मेरठ। गुरूवार को थाना  सरधना क्षेत्र में चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गांव मानपुरी के पास की है, जहां मुरादनगर की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए घायलों को सीएचसी सरधना में उपचार के लिए भर्ती कराया है। मृतक की पहचान अनुज शर्मा निवासी कपसाड़ के रूप में हुई है। 

पुलिस के अनुसार अनुज  शर्मा अपनी बाइक पर नितिन शर्मा व राहुल के साथ बाइक सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही बाइक मानपुर के पास पहुंची तभी मुराद नगर की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। मौके पर ही अनुज शर्मा की मौत हो गयी। जबकि उसके साथ गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के कारण नहर की पटरी पर जाम की स्थिति बन गयी। पुलिस ने किसी तरह मृतक के शव को पीएम के शव को वाहन में डालकर पीएम के लिए भेजते हुए दोनों घायलों को सीएचसी सरधना में भर्ती कराया। वही जैसे ही अनुज की मौत की खबर जैसे ही परिजनाें को लगी वहां कोहराम मच गया। परिजन रोते पीटते हुए पीएम हाऊस पहुुंचे। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts