यूपी एसटीएफ ने लॉरेंस गैंग के एक लाख के इनामी शूटर को किया एनकाउंटर में ढेर
घेराबंदी हुई तो एसटीएफ पर झोंकी फायर
हरियाणा में डबल मर्डर का आरोपी, पैरोल पर आकर फरार हुआ
मेरठ। बुधवार को यूपी एसटीएफ को उस समय बड़ी सफलता मिली जब उसने हरियाणा में डबल मर्डर के आरोपी को एक लाख के इनामी शूटर को मुडांली में एनकाउंटर में ढेर कर दिया। सरेंडर करने की कहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर दोनो तरफ से हुई फायरिंग में शूटर ढेर हो गया।
जितेंद्र हरियाणा के झज्जर जिले के आसौंदा सिवान गांव का रहने वाला था। गाजियाबाद में 23 अक्टूबर 2023 को महमूदपुर में लालू नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में जितेंद्र फरार चल रहा था। गाजियाबाद पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था।जितेंद्र ने 2016 में झज्झर में गांव के प्रधान रामबीर और उसके पिता की हत्या कर दी थी। इस मामले में जितेंद्र को उम्रकैद की सजा हुई थी। 2023 में वह पैरोल पर बाहर आया। तब से फरार चल रहा था।पुलिस सूत्रों का कहना है कि हरियाणा की जेल में रहने के दौरान वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया था। इसके बाद वह विश्नोई गैंग के लिए काम करने लगा था। जितेंद्र के खिलाफ 8 मामले दर्ज थे।
यूपी एसटीएफ को जितेन्द्र के मेरठ में होने की सूचना मिली कि जितेन्द्र मुडांली में किसी से मिलने के लिए आया था। जिस पर यूपी व नोएडा एसटीएफ ने उसकी घेराबंदी की। अपने को घिरा देखे उसने एसटीएफ पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। एसटीएफ की एक गोली जितेंद्र को लग गई। वह जमीन पर गिर पड़ा, जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।घायल जीतू को नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मेरठ एसटीएफ के एएसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि जितेंद्र उर्फ़ जीतू पर हरियाणा, दिल्ली और यूपी में कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज है। इसमें हत्या, हत्या के प्रयास जैसे मुकदमे भी थे. उसपर इनाम भी घोषित किया गया था. वह एक कुख्यात और पेशेवरा अपराधी था
No comments:
Post a Comment