शहीद मंगल पांडे महाविद्यालय में एक दिवसीय बालिका स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम
मेरठ । गुरुवार को शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तरहिला महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । जिसमें छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
बेटियां फाउंडेशन द्वारा मिशन शक्ति की उपलब्धियां को बताया गया और बालिका स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला द्वारा सेनेटरी पैड वितरण किए गए व छात्राओं को जागरूक किया गया ।डॉक्टर विनीता शर्मा चिकित्सा परामर्श दाता ने जीवन के विभिन्न पहलुओं पर एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को छात्राओं के बीच विचार विमर्श किया छात्राओं ने अपनी समस्याओं से संबंधित सवाल किया और उनका समुचित सुझाव दिए गए। संकल्प संस्था से प्रीती त्यागी ने जीवन में कभी हार ना मानने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य व उच्च शिक्षा नोडल अधिकारी मेरठ जनपद डॉ अंजू सिंह, डॉक्टर कैप्टन लता सिंह, बेटियाँ फाउंडेशन सचिव शिवकुमारी गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष बबीता कटारिया, चेरी शर्मा आदि का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment