वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
मेरठ। नेहरू नगर में प्रगति लिटिल जीनियस प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की संस्थापिकाअनुराधा वर्मा थीं, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि संस्कार एवं शिक्षा का समुचित समन्वय ही उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है।विद्यालय के डायरेक्टर नीरज वर्मा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर अनुश्री वर्मा ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्थान बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों ने नृत्य, गायन, कविता पाठ एवं नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विशेष रूप से प्रस्तुत किए गए लोकनृत्य एवं देशभक्ति गीतों पर आधारित कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं – बबीता, दीपिका, दिव्य, मांडवी, नेहा आदि ने बच्चों को तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी मेहनत एवं समर्पण के लिए विद्यालय प्रबंधन ने उनका आभार व्यक्त किया। अंत में, विद्यालय प्रबंधन ने इस सफल आयोजन के लिए बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं समस्त विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि आगे भी इसी तरह शिक्षा और संस्कार की इस यात्रा में सभी का सहयोग बना रहेगा।
No comments:
Post a Comment