सपा पार्षद को नाले में गिराकर पीटा
कीर्ति घोपला को गोबर के ढेर में फेंका, पिटाई का वीडियो वायरल
मेरठ। समाजवादी पार्टी के पार्षद कीर्ति घोपला को कुछ लोगों ने नाले में गिरा गिराकर पीटा है। पार्षद की बेकदर पिटाई का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कीर्ति घोपला नाले में गिरे हुए दिख रहे हैं।
वहीं कुछ लोग उसे नाले से निकालते हैं। साथ में एक महिला और एक आदमी भी है।नाले से बाहर निकलते ही वो आदमी पार्षद के साथ फिर हाथापाई करने लगता है। दोनों में हाथापाई होती है। उक्त आदमी पार्षद को गोबर के ढेर में गिराकर पीटता हुआ दिख रहा है।पार्षद कीर्ति घोपला अभी कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है। जमानत पर बाहर आते ही उसने राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर पर आरोप लगाया। पार्षद ने कहा कि मुझे राज्यमंत्री ने साजिशन जेल भिजवाया था। जिस महिला ने छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया है, वह भाजपा कार्यकर्ता है। पुलिस से कोई विवाद नहीं हुआ, झूठा मुकदमा लगाकर मुझे जेल भेजा गया। राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि पार्षद और महिला का आपसी विवाद है। मेरा नाम लेकर प्रसिद्ध पाने के लिए पब्लिक स्टंट किया जा रहा है।कीर्ति घोपला का कहना है कि राज्यमंत्री ने एक साल पहले भी निगम के सदन के बाहर मुझे मारपीट की थी। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था। तभी से राज्यमंत्री से विवाद चल रहा है।
No comments:
Post a Comment