पारुल गुलाटी ने की मेंटर सौरभ सचदेवा से मुलाकात
मुंबई। अभिनेत्री पारुल गुलाटी ने अपने अभिनय गुरु सौरभ सचदेवा और साथी कलाकारों से मुलाकात की झलक प्रशंसकों को दिखाई। शेयर की गई तस्वीर में पारुल के साथ अली फजल, कुबरा सैत, करणवीर और राघव जुयाल भी नजर आए।
मनोरंजन की दुनिया में कदम रखने से पहले पारुल ने सौरभ के निर्देशन में एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी। सौरभ, अभिनेता अली फजल, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, राघव जुयाल, हर्षवर्धन राणे और तृप्ति डिमरी समेत कई सेलेब्स को प्रशिक्षण दे चुके हैं। पारुल, सौरभ के साथ एक वर्कशॉप में शामिल हुईं, जिसमें वह एक छात्र के रूप में अपनी यात्रा के बारे में बात करती नजर आईं। उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह अली, राघव, कुबरा, करणवीर समेत अन्य सितारों के साथ पोज देती नजर आईं।
रीयूनियन पर पारुल ने कहा, "सौरभ सर ने मेरे स्किल की नींव को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी कक्षाएं न केवल अभिनय की कला सीखने के बारे में थीं, बल्कि भावनाओं को गहराई से समझने, कहानी कहने और एक कलाकार के रूप में सीमाओं को तोड़कर आगे बढ़ने के बारे में भी थीं। उन्होंने आगे कहा, "सौरभ सर हमेशा से मेरे लिए एक गुरु से बढ़कर रहे हैं। वह हम लोगों के लिए बेहतरीन मार्गदर्शक भी रहे हैं। हम उनकी कक्षा में अपनी आंखों में सपने लेकर बैठा करते थे।
बता दें, रीयूनियन का आयोजन सौरभ ने किया था। पारुल गुलाटी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बरुन सोबती स्टारर अपकमिंग पीरियड ड्रामा ‘डोनाली’ में नजर आएंगी।
No comments:
Post a Comment