घोड़ी बांधने के विवाद में युवक पर पेट और गर्दन पर चाकू से हमला 

मेरठ। इंचौली थाना क्षेत्र की ईदगाह कॉलोनी में घोड़ी बांधने को लेकर हुए विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपियों ने युवक पर मीट काटने वाले छुरे से हमला किया।

पीड़ित युवक फरमान के भाई रिजवान ने बताया कि 21 फरवरी को कस्बा लावड़ में बिलाल अशरफ और उस्मान से घोड़ी बांधने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद में आरोपियों ने फरमान पर छुरे से हमला कर दिया। फरमान के पेट और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं।पुलिस ने घायल फरमान को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार को उसकी हालत बिगड़ गई। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिकायत के बावजूद थाना पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की।सोमवार को रिजवान किसान नेताओं और कस्बे के लोगों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts