महाशिवरात्रि मेरे लिए खास उत्सव की तरह : शुभांगी अत्रे
मुंबई । ‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने बताया कि उनका महादेव की भक्ति में विशेष मन लगता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह महाशिवरात्रि कैसे मनाती हैं और किन परंपराओं का पालन करती हैं।
शुभांगी अत्रे ने बताया, "मैं इंदौर में पली-बढ़ी हूं, महाशिवरात्रि हमारे परिवार के लिए हमेशा से एक भव्य और खास उत्सव की तरह रहा है। मुझे अपने पिता के साथ मंदिर जाना, मध्यरात्रि की आरती में भाग लेना और अपने चारों ओर दिव्य ऊर्जा को महसूस करना बहुत पसंद है। बचपन की वे यादें मेरे दिल में गहराई से बसी हैं। आज भी मैं मंदिर जाती हूं, शिवलिंग पर फूल, फल और दूध चढ़ाती हूं और शिव मंत्रों का जाप करती हूं।"
अभिनेत्री ने कहा, "यह साल और भी खास है क्योंकि मुझे वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और उज्जैन में श्री महाकाल मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। यह एक अद्भुत और दिव्य अनुभव था, जिसने मेरे आध्यात्मिक जुड़ाव को और भी मजबूत किया। अभिनेत्री ने बताया कि उनके लिए महाशिवरात्रि केवल एक त्योहार नहीं है, यह गहन चिंतन, भक्ति और आनंद का दिन है।
No comments:
Post a Comment