जापान में रिलीज होगी एनटीआर जूनियर स्टारर 'देवरा: पार्ट 1'
मुंबई । एनटीआर जूनियर स्टारर पैन-इंडिया फिल्म 'देवरा: पार्ट 1' भारत के बाद अब विदेश में भी धूम मचाने के लिए तैयार है। फिल्म 28 मार्च को जापान में रिलीज होगी।
फिल्म के प्रमोशन के लिए एनटीआर जूनियर 22 मार्च को जापान जाएंगे। उनके लिए जापान हमेशा से खास देश रहा है, जहां पहले भी उनकी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। ‘देवरा’ से पहले एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म 'आरआरआर' भी जापान में रिलीज हो चुकी है। ‘आरआरआर’ में उनके साथ रामचरण मुख्य भूमिका में थे।
जापान में एनटीआर जूनियर के प्रशंसकों का एक बड़ा वर्ग है, जो लंबे समय से उनके अभिनय का सम्मान करते आए हैं। 'देवरा: पार्ट 1' को लेकर जापानी दर्शक उत्साहित हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही प्रशांत नील के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं। प्रशांत नील ‘केजीएफ: चैप्टर 1’, ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ और ‘सलार पार्ट 1: सीजफायर’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।
No comments:
Post a Comment