पलक झपकते ही सीमेंट से भरा ट्रक गंगनगर में गिरा
ग्रामीणों की मदद से बची चालक की जान
मेरठ। थाना जानी क्षेत्र के चौधरी चरण कांवड़ मार्ग पर उस समय एक बड़ा होने से बच गया। जब सीमेंट से भरा ट्रक चालक को नींद की झपकी लगने के कारण गंगनहर में जा गिरा । किसी तरह ग्रामीणों से चालक की जान बच गयी।
हादसा चांदोरा गांव के पास का है। मुरादनगर की ओर से सीमेंट से भरा एक ट्रक आ रहा था । अचानक चालक को नींद की झपकी लगने से ट्रक अनियत्रिंत होकर गंगनगर में जा गिरा। ट्रक के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए क्रेन को बुलवाया और गंगनहर से ट्रक को निकालने का अभियान शुरू किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। यह घटना सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों के लिए एक चेतावनी है कि थकान या नींद की स्थिति में वाहन न चलाएं।
No comments:
Post a Comment