दिल्ली विधान सभा चुनाव 2025
चुनाव नतीजे घोषित होने से पूर्व दिल्ली में आप और बीजेपी में घमासान जारी
आप ने विधायकों के बिकने के डर से विधायकों की बुलाई बैठक
नयी दिल्ली,एजेसी। दिल्ली विधानसभाचुनाव के नतीजे घोषित होने में सिर्फ कुछ ही घंटे शेष रहे गये है। लेकिन उससे पूर्व आप और बीजेपी के बीच घामासान जारी है। आप के नेताओं ने बीजेपी पर आराेप लगाया है। उसके उम्मीदवारों को खरीदने के लिए कोशिश कर रही है। जबकि बीजेपी ने कहा कि यह आप की हताशा का संकेत है। आप ने कही विधायक बिक न जाए इस लिए पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सभी विधायकों को बैठक बुलायी है। कि कही विधायक बिक न जाए।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले लगातार हलचल बनी हुई है। ‘ऑपरेशन लोटस’ की संभावना को देखते हुए सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) अलर्ट मोड में आ गई है। इसे देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने आज शुक्रवार को पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई। बैठक में सभी उम्मीदवारों को बुलाया गया ।पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मौजूदा विधायकों और आप के सभी उम्मीदवारों की एक साथ बैठक बुलाई है. यह बैठक केजरीवाल के आवास पर 11.30 बजे रखी गई । जिसमें केजरीवाल ने विधायकों को किसी के बहकावे में आने कीसलाह दी है। उन्होंने सभी विधायकों से कि दिल्ली की जनता से आप पर विश्वास किया है। तभी दिल्ली के चार बार आप की सरकार बनी है। शनिवार को होने वाली मतगणना में जो रिजल्टआएगे उसमें आप की सरकार बन रही है। विधायकों ने केजरीवाल को भरोसा दिया है। वह किसी के बहकावे में नहीं आएंगे।
कालकाजी सीट से आप की उम्मीदवार रहीं मुख्यमंत्री आतिशी ने भी ‘X’ पर एक पोस्ट के जरिए सवाल किया, “अगर गाली देने वाली पार्टी (BJP) को 50 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं, तो वे हमारे उम्मीदवारों से संपर्क करके उन्हें तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं?”
वही दिल्ली के उप राज्यपाल ने आप के आरोप लगने के बाद जांच के लिए जांच एंजेसियों को जांच के आदेश दिए है।


No comments:
Post a Comment