लुटेरों से भिड़ने वाली साहसी महिला सम्मानितलूट होने से बचाई
मेरठ। बुधवार को लुटेरों से भिड़कर अपने ज्वैलरी शोरूम को लुटने से बचाने वाली महिला को कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने सम्मानित किया।साथ ही कहा कि अन्य महिलाएं भी इनसे प्रेरित हों और साहसी बनें। इस तरह स्वयं की और समाज की लुटेरों से सुरक्षा कर सकती हैं।
दरअसल रुढ़की रोड पीएसी के कृष्ण नगर में जय दुर्गा ज्वैलर्स की शॉप है। ज्वैलरी शॉप में लुटेरे घुस गए थे। उस वक्त शोरूम की मालकिन शोभा गुप्ता शोरूम पर अकेले थीं। लुटेरे वारदात के इरादे से शोरूम में घुसे और शोभा गुप्ता को धमकाने लगे।शोभा गुप्ता ने अदम्य साहस का परिचय दिया। वो लुटेरों से भिड़ गईं और अपने शोरूम को लुटने से बचा लिया। उनके इस साहस के लिए उन्हें सम्मानित किया गया।


No comments:
Post a Comment