ट्रैक्टर-ट्रॉली ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर

एक की मौत, तीन गंभीर घायल; सभी को अस्पताल में कराया भर्ती

मेरठ । थाना सरधना क्षेत्र में बिनौली  रोड पर एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा में सवार चार लोगों में से एक की मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बिनौली रोड पर एक ई रिक्शा जा रहा थी । तभी सामने से तेज गति से आ रहे अनियत्रित ट्रैक्टर ने ई रिक्शा काे टक्कर मार दी। पांच लोग घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आनन फानन में को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से छूर निवासी अंकित की उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts