इंटर की परीक्षा देने गई छात्रा की मौत

आम के पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सीतापुर। सीतापुर के रामपुर मथुरा में एक छात्रा कक्षा 12 की परीक्षा देने गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी। देर रात उसका शव गांव के एक आम के पेड़ से लटका मिला। देमलपुर मजरे सुरजनपुर निवासी रामकुमार की बेटी उर्मिला रानी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ती थी।

उसका परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज बांसुरा में था। 24 फरवरी को वह परीक्षा देने गई थी। परीक्षा के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 12 बजे विनोद कोटेदार के खेत में लगे आम के पेड़ पर उर्मिला का शव लटका मिला। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कृष्ण नंदन तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।मृतका के चाचा राममुनेश्वर चौहान ने कहा कि यह आत्महत्या का मामला नहीं लगता। उनका कहना है कि जिस पेड़ पर शव मिला, वहां लड़की नहीं चढ़ सकती थी। उन्होंने किसी के द्वारा हत्या करके शव को लटकाए जाने की आशंका जताई है। थाना प्रभारी कृष्ण नंदन तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts