अलकमा बनी अलका

मुस्लिम युवती ने हिंदू प्रेमी संग लिए सात फेरे

 मंदिर में खाई साथ जीने-मरने की कसमें

सीतापुर। जिले के सकरन थाना क्षेत्र के किरतापुर मंदिर में मुस्लिम युवती ने अपना धर्म और मजहब छोड़कर अपने हिंदू प्रेमी से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली। वरमाला पहनाकर दोनों ने सात फेरे लिए और साथ जीने मरने की कसमें खाई। इस दौरान युवती ने अपना पुराना अलकमा से बदलकर अलका रख लिया।

 सेमरा कला निवासी रामजीवन पुत्र रामखेलावन और शादी दौदापुर थाना क्षेत्र के तालगांव निवासी अलकमा के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। करीब 13 दिन पहले दोनों अपने घरों से निकल गए थे।विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड संयोजक श्यामजी बजरंगी के प्रयास से दोनों की शादी किर्तापुर मंदिर में हुई, जिन्होंने दोनों को नए जीवन में प्रवेश करने पर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विहिप के जिला मंत्री शिवम् मिश्रा, सुधाकर मिश्रा, जिला सहमंत्री संदीप अवस्थी, अयुष मिश्रा, नीरज बजरंगी, अजय दीक्षित समेत बजरंग दल के कई कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts