दोस्तों ने ही दोस्त को उतारा था मौत के घाट
पुलिस ने एक हत्यारोपी को किया गिरफ्तार दूसरे की तलाश के लिए दबिश जारी
मेरठ। गत 22 फरवरी को मिले शव को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सिक्योरिटी गार्ड की उसके ही दोस्तों ने गला दबा कर हत्या की थी। हत्या करने पहले उसे शराब पिलाई । फिर नकदी,बाइक व मोबाइल लूटने के बाद घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे की तलाश की पुलिस की दबिशें जारी है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि टीपीनगर के मलियाना की जयश्री कॉलोनी निवासी ललित परतापुर स्थित नेल्को स्पोर्ट्स फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड था। 18 फरवरी को ललित दिन की ड्यूटी खत्म करके घर लौटा था। शाम करीब साढ़े सात बजे दोबारा से चार घंटे की ड्यूटी बताकर फैक्ट्री के लिए निकला था। इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। दूसरे दिन पत्नी बबीता ने टीपीनगर थाने में पति के लापता होने की तहरीर दी। एक दिन बाद दिल्ली-देहरादून हाइवे स्थित जैन शिकंजी के पीछे झाड़ियों में एक युवक का शव मिला। चेहरा जानवरों ने खा लिया था। शव की सूचना पर ललित के परिजन मोर्चरी पहुंचे। पेंट और बेल्ट से शव की पहचान की।जांच में मलियाना निवासी अतुल और चीनू के नाम सामने आए। पुलिस ने अतुल से पूछताछ की तो उसने चीनू के साथ मिलकर हत्या करने की बात कुबूल कर ली।
अतुल ने बताया कि उन्हें कुछ रुपये की जरूरत थी। शराब पिलाने के बाद उन्होंने बेल्ट से गला घोटकर ललित की हत्या कर दी। जेब में मिले रुपये आपस में बांट लिए। बाइक बिजली बंबा बाईपास पर एक खेत में छिपा दी। ललित का मोबाइल चीनू ले गया। पुलिस ने अतुल की निशानदेही पर ललित की बाइक बरामद कर ली। चीनू की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment