आतंक मचा रही मधुमक्खियों के छत्तों को तोड़ा गया
दो दिन में मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत व दो सौ से अधिक घायल हो चुके है
मेरठ। पिछले दो दिनों में विवि में आतंक मचा रही मधुमक्खियों को पकड़ने के लिए रविवार को टीम विवि में पहुंची। टीम ने उन स्थानों को देखा जहां पर उन्होंने छत्ते बना रखे है। टीम के आने से विवि के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में रविवार को मधुमक्खी कैचर्स की टीम को बुलाया गया । टीम यहां मधुमक्खी के छत्तों को देखा टीम ने जिन स्थानों पर मधुमक्खी हमले कर रही थी। उन छत्तों को तोड़ा । जिस दौरान मक्खी पकड़ने वालों ने पहले धूआ कर मधु मक्खियों को वहां से भगाया । इस दौरान आने जानें वालों को कुछ घंटे के लिए रोक दिया गया।
लगातार आने जाने वाले लोगों, स्टूडेंट्स पर मधुमक्खी हमला कर रही है। वहीं शुक्रवार को रिटायर जेई धर्मवीर की मधुमक्खी के हमले के कारण मौत हो चुकी है।शनिवार को भी दिनभर मधुमक्खियां उड़ती रहीं। 1 छात्रा को बुरी तरह घायल कर दिया। छात्रा अस्पताल के आईसीयू में एडमिट है।पेपर देने आए। छात्र को मधुमक्खियों ने काटकर लहुलूहान कर दिया। छात्र पर तुरंत कंबल डाला गया और आग जलाकर उसके पास उसे बैठाया गया। इसके बावजूद मधुमक्खियां नहीं मानी।छात्र नेता विनीत चपराना ने बताया कि सीसीएसयू के रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार सुबह से ही मौके पर छात्रों ओर टीम के साथ मौजूद रहे । मधुमक्खियों के एक छत्ते को हटा दिया गया है , ये सबसे बड़ा छत्ता था । जो सीसीएसयू गेट के पास था ।
छात्रों ने राहत की सांस
विवि में मधुमक्खियों को पकडने वालों ने पेडों पर लगे छत्तों को हटा दिया। इससे विवि व वहां के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। पिछले दो उनके हमलों से लोगों में खौफ बना हुूआ था।
No comments:
Post a Comment