शहर के डॉक्टरों ने ठगे सवा 6 लाख रुपये, गुर्दा बदलने के नाम पर की ठगी
मेरठ। शहर के तीन चिकित्सकों पर मुजफ्फर नगर के एक व्यक्ति ने गुर्दा बदलने के नाम पर छह लाख रूपये ठग लिये । तीनों चिकित्सकों पर मुजफ्फर नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।
मुजफ्फर नगर के खालापार मौहल्ला योगेंद्रपुरी निवासी अधिवक्ता इनाम इलाही त्यागी ने यह मुकदमा दर्ज कराया कि उनकी पुत्रवधु गुर्दे खराब होने के कारण बीमार है। मेरठ निवासी रिश्तेदार दानिश मेरठ में सहारा पैथोलॉजी चला रहा है, जिस पर डॉक्टर आरिफ है। मार्च 2024 में दानिश और उसकी किठौर निवासी सास आशय घर पर आए थे। आशय उनकी पुत्रवधु की ताऊ की बेटी है। आशय ने उनकी पुत्रवधु को गुर्दा देने की बात की। इस बारे में उन्होंने डॉक्टरों से भी संपर्क होना बताया था।
मेरठ के डॉक्टर वैभव के खाते में पांच हजार भी उनसे जमा कराए। बताया कि जल्द ही उन्हें गुर्दा ट्रांसप्लांट के बारे में पूरा प्लान बताया जाएगा। आरोप है कि एक दिन दानिश के साथ आकर डॉक्टर वैभव एवं उनकी एक जूनियर महिला डॉक्टर ने पूरा प्लान बताया। उनसे तीस लाख रुपये मांगे गए। दस लाख बतौर एडवांस मांगे। मेरठ के डॉक्टर रोहित, डॉक्टर वैभव और डॉक्टर आरिफ, दानिश और आशय ने कई बार में सवा लाख छह लाख रुपये ले लिए।मेरठ बुलाकर पीडि़ता की जांच भी की गई। जल्द काम होने का आश्वासन दिया गया। काफी समय बीतने पर जब काम के लिए दबाव बनाया, तो बहाने बनाए जाने लगे। गुर्दा देने की सहमति देने वाली महिला आशय ने भी संपर्क करने पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया, तब जानकारी करने पर पता चला कि आरोपियों का मेरठ में पूरा रैकेट है। पीडि़त पक्ष ने इस बारे में एसएसपी अभिषेक सिंह से संपर्क किया, तब खालापार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment