अब तक 62 करोड़  श्रद्धालू संगमनगरी  में डुबकी लगा चुके- योगी 

आगरा में यूनिकॉर्न कंपनियों के कॉन्कलेव  में बोले सीएम 

आगरा।  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आगरा में यूनिकॉर्न कंपनियों के एक भव्य कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुंभ 2025 का भी उल्लेख किया और बताया कि अब तक 62 करोड़ श्रद्धालु संगम नगरी प्रयागराज में डुबकी लगा चुके हैं।

आगरा में आयोजित इस कॉन्क्लेव में देशभर से कई बड़े उद्योगपति, निवेशक और स्टार्टअप फाउंडर्स शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश का सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य में यूनिकॉर्न कंपनियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं।

सीएम योगी ने कहा कि “उत्तर प्रदेश सरकार स्टार्टअप्स और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार नई नीतियां बना रही है। हमारी सरकार ने बिजनेस इकोसिस्टम को सरल और पारदर्शी बनाया है, जिससे निवेशकों का भरोसा यूपी पर बढ़ा है।”

कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 की भव्यता पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि अब तक महाकुंभ में 62 करोड़ श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके हैं और यह संख्या आने वाले दिनों में और बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सरकार ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “महाकुंभ 2025 अब तक का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन बन चुका है। हमने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधा के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया है। प्रयागराज में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है, जिससे हर श्रद्धालु को एक बेहतरीन अनुभव मिल रहा है।”

कॉन्क्लेव के दौरान सीएम योगी ने इस बात पर जोर दिया कि स्टार्टअप्स और यूनिकॉर्न कंपनियां उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने उद्यमियों और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं लागू की हैं, जिससे प्रदेश में व्यापार और निवेश का माहौल और बेहतर हुआ है।

इस अवसर पर प्रमुख उद्योगपतियों और निवेशकों ने भी अपने विचार रखे और उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। कॉन्क्लेव में आईटी, ई-कॉमर्स, मैन्युफैक्चरिंग और एग्रीटेक जैसे विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप्स ने अपने इनोवेटिव आइडियाज प्रस्तुत किए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts