सड़क हादसे में दो परिवारों के चिराग बूझे
दो की मौत दो गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला
मेरठ। थाना सरधना के चौधरी चरण कांवड़ मार्ग पर कपसाड़ गांव के पास कार हादसे में चार युवक घायल हो गये। जिसमें दो की मौके पर मौत हो गया। किसी कार में दो युवकों को पुलिस ने कार को काट कर निकाल कर नजदीकअस्पताल में भर्ती कराया। मृतक युवक अपने परिवार में एकलौते चिराग थे। दो युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ।
नकुल, मनप्रीत, दीपांशु और रोहित चारों दोस्त शनिवार को घर से घूमने निकले थे। सभी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। मनप्रीत की मम्मी कमलजीत कौर ने बताया कि चारों लोग घर से झूठ बोलकर निकले कि हम दिल्ली जा रहे हैं। जबकि ये दिल्ली की जगह खतौली साइड कहीं चले गए। कपसाड़ गांव के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। चोरों कार में फंस गये। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक नकुल व मनप्रीत की मौत हो चुकी थी। क्षतिग्रस्त कार में फंसे घायलों को निकालने के लिए पुलिस को वाहन को काटना पड़ा। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है।पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। मृतकों की पहचान सरायनगर कोतवाली निवासी नकुल कश्यप और मनप्रीत उर्फ सोनू के रूप में हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मार्ग दुर्घटना की दृष्टि से संवेदनशील है।
दोनों मृतक परिवार के इकलौते बेटे थे
इस हादसे में नकुल और मनप्रीत की मौत हो चुकी है। नकुल के पिता राकेश कश्यप ने बताया कि नकुल सूर्या बल्ब की कंपनी में काम करता था। नकुल परिवार का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं, इसमें एक बहन की शादी हो चुकी है। इसी तरह मनप्रीत भी परिवार का इकलौता बेटा था। मनप्रीत के पिता डाबर कंपनी में काम करते हैं, जबकि मनप्रीत मेडिकल स्टोर पर काम करता था।
घर से झूठ बोलकर निकले
नकुल, मनप्रीत, दीपांशु और रोहित चारों दोस्त शनिवार को घर से घूमने निकले थे। सभी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। मनप्रीत की मम्मी कमलजीत कौर ने बताया कि चारों लोग घर से झूठ बोलकर निकले कि हम दिल्ली जा रहे हैं। जबकि ये दिल्ली की जगह खतौली साइड कहीं चले गए। अगर बच्चे हमसे कहीं और जाने का कहते तो हम कभी नहीं भेजते। कहा कि दीपांशु और मनप्रीत नई बस्ती गाजियाबाद एक ही मेडिकल स्टोर पर काम करते थे
No comments:
Post a Comment