डीजे,डीएम व एसएसपी ने जेल का निरीक्षण
मेरठ। गुरूवार को जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी डा. वी.के. सिंह, एसएसपी विपिन ताडा द्वारा जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।
जिला कारागार में जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने बैरक, महिला वार्ड, शिशु सदन, पाकशाला, चिकित्सालय, शौचालय, व्यक्तित्व विकास केन्द्र, प्रशिक्षण केन्द्र एवं कार्यशाला आदि का निरीक्षण किया व जेल अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
महिला बैरक में उन्होंने महिला कैदियों से वार्ता कर उनसे खान-पान, पैरवी हेतु वकील आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती टीबी मरीजों से इलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने खाने की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये।
जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरो से वार्ता करते हुये उनसे खान-पान, दवाई, पेशी आदि विषयो पर जानकारी प्राप्त की। उन्होने वहां स्टॉक रजिस्टर, लाईब्रेरी, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने संबंधित अधिकारी को हर महीने योगा क्लास कराने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक जिला कारागार वीरेश राज शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का स्टाफ सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment