8 मार्च को आयोजित की जाएगी पेंशन अदालत 

मेरठ। पश्चिमांचल डिस्कांम पेंशनर्स की पेंशन / पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का हर संभव समाधान प्रदान करने के लिये, प्रतिबद्ध है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि०, मेरठ के सेवानिवृत्त अधिकारियों / कर्मचारियों की पेंशन / पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए, पेंशन अदालत का आयोजन माह मार्च में द्वितीय शनिवार 8  मार्च  को डिस्कॉम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ पर, प्रातः 11:00 बजे किया जायेगा, जिससे कि विद्यमान नियमों के अन्तर्गत पेंशन / पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का "पेंशन अदालत" के माध्यम से निस्तारण कराया जा सके।
इस सम्बन्ध में कारपोरेशन (मुख्यालय), शक्ति भवन, लखनऊ द्वारा त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन (मार्च, जून, सितम्बर एवं दिसम्बर) माह के द्वितीय शनिवार को किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। पेंशन अदालत में दर्ज कराये जाने वाली शिकायतों का मौके पर ही, नियमानुसार हर संभव समाधान सुनिश्चित किया जायेगा।इस सम्बन्ध में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के सेवानिवृत्त अधिकारी / कर्मचारी, सम्बन्धित पत्रों / अभिलेखों सहित पेंशन अदालत में ससमय प्रतिभाग कर, लाभान्वित हो सकते हैं।

आज देर रात तक खुले रहेंगे कैश काउंटर 

 पीवीवीएनएएल द्वारा दी एकमुश्त समाधान योजना आज समाप्त हो रही। अंतिम योजना में पंजीकरण वाले उपभोक्ताओं के लिए देर रात तक कैश काउंटर खुले रहेगे। इस संबंध प्रबंध निदेशक की ओर से दिशा निर्देश जारी कर दिए गये है।  प्रबन्ध निदेशक  ईशा दुहन, ने घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, औद्योगिक श्रेणी के बकायेदार उपभोक्ताओं से एकमुश्त समाधान योजना समाप्त होने से पहले, सरचार्ज मे छूट के स्वर्णिम अवसर का लाभउठाने की अपील की है। योजना 28 फरवरी 2025 को समाप्त हो रही है। योजना मे उपरोक्त श्रेणी के सभी बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए, बिजली बिल में लगे सरचार्ज पर छूट पाने का, यह अन्तिम अवसर है। बकायेदार उपभोक्ता 28 फरवरी 2025 तक पंजीकरण करा कर, छूट का लाभ उठा सकते हैं। उपभोक्ता जनसेवा केन्द्र, खण्ड/उपखण्ड कार्यालय या www.uppcl.org पर ऑन-लाइन पंजीकरण कर, योजना का लाभ उठा सकतें हैं। योजना के बारे में किसी भी शंका के समाधान हेतु, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के हेल्पलाइन नंबर 1912 एवं टोल फ्री नम्बर 18001803002 पर संपर्क कर, योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts