एआर रहमान के साथ काम कर सम्मानित महसूस कर रहीं रश्मिका
मुंबई। अभिनेता विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ रिलीज के लिए तैयार है। अभिनेता ने बताया कि उनका दिग्गज एआर रहमान के साथ काम करने का सपना ‘छावा’ के साथ पूरा हो चुका है। वहीं, रश्मिका ने बताया कि वह सम्मानित महसूस कर रही हैं।
विक्की कौशल की फिल्म में एआर रहमान और गायक अरिजीत सिंह ने ‘जाने तू’ के लिए साथ काम किया है। इरशाद कामिल के लिखे गीत को काफी पसंद किया जा रहा है।
रश्मिका मंदाना ने कहा, “ एआर रहमान के साथ काम करके मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं और जैसा कि विक्की ने बताया, महारानी येसुबाई और महाराज संभाजी के बीच का रिश्ता सिर्फ प्यार का चित्रण नहीं है, यह एक खास तरह का बंधन है जो मानवीय समझ से परे है।"
मंदाना ने आगे कहा, "यह मुख्य कारणों में से एक था कि मैं इस फिल्म का हिस्सा क्यों बनना चाहती थी, क्योंकि यह कुछ दिव्य, कुछ ऐसा दिखाता है, जो हमें एक गहरे दायरे से जोड़ता है।”
No comments:
Post a Comment