चैम्पियन ट्राफी -2025

 आज के मैच में करोड़ों देशवासियों की  नजरें ,किसकी होगी जीत 

कागजों में भारत का पलड़ा भारी ,भारत की जीत की  दुआ कर रहे देशवासी 

  नई दिल्ली। अब से कुछ घंटे के बाद सांस रोक देने वाला आईसीआई ट्राफी का भारत -पाक का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। इस मैच पर भारत -पाक के दर्शकों की नजर बनी हुई है। दुबई स्टेडियम की सभी टिकटे इस मैच लिए पहले बिक चुकी है। अब देखना यह है कि कौन सी टीम जीत दर्ज करती है। वैसे कागजों में भारत  का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा। लेकिन पिच क्या गुल खिलाएंगी यह तो समय ही बताएंगा। 

 यह चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों का दूसरा मैच होगा, जिसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। मैच से पहले भारत-पाक मैच के लिए फैंस उत्साहित हैं। चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में हो रही है, लेकिन टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में खेले जा रहे हैं दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक दो मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने दोनों मैच जीते हैं। हालांकि, पाकिस्तान की टीम को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 22 मैच खेलने का अनुभव है। लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत का पलड़ा भारी है। वही टीम जीत का स्वाद चख पाएंगे जो अपने को नियत्रिंत रख पाएंगी। 

 इन पर रहेगी नजर 

 आज होने वाले मैच में भारत ने इस पिच पर अभी तक सात एक दिवसीय मैच खेले है जिसमें से उसे छह में जीत मिली है। आज के मैच में स्पिनर की अहम भूमिका होगा। वही भारत की नजर कप्तान रोहित शर्मा व शुभमान गिल पर रहेगी। जिन्होनें पहले मैच में अपनी लय पकड़ ली है।विराट कोहली पर भी सबकी नजर रहेगी। वही पाक टीम के बाबर आजम पर सबकी नजर रहेगी। बाबर आजम के अपने आप में मंजे खिलाड़ी है। एकबार उनकी नजर गेंद पर जम गयी तो वह मैच का रूख बदलने में अहम भूमिका निभा सकते है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts