कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षा आंरभ

 मेरठ मंडल में 416 केंद्रों पर 3 लाख 17 हजार 51 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा 

 छापामार सचल दल की नकलचियों पर रहेगी कड़ी नजर 

 मेरठ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं  सोमवार से शुरु हो रही हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए प्रशासन से लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने  तैयारियां पूरी कर ली हैं। 
परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए विभिन्न स्तरों पर व्यवस्थाएं  की गई हैं। नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए के लिए कई सचल दल तैयार किए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अनुसार मेरठ मंडल में कुल 416 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 3 लाख 17 हजार 51 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें एक लाख 62 हजार 535 परीक्षार्थी हाई स्कूल के और एक लाख 54 हजार 626 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट के हैं। 
 उल्लेखनीय है कि इन परीक्षाओं के लिए मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत कुल  1491 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं,  जिन पर कुल 10 लाख 47 हजार से अधिक परीक्षार्थी  शामिल होंगे। बताते चलें कि परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए त्रिस्तरीय कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। ये त्रिस्तरीय कंट्रोल रुम जिला स्तर से लेकर मंडल और मुख्यालय स्तर पर होंगे। सभी कक्ष निरीक्षकों को गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के अनुसार मेरठ जिले में कुल 79, 674 परीक्षार्थी इम्तिहान देंगे। इनमें हाईस्कूल के 39,432 और  इंटरमीडिएट के 40,242 परीक्षार्थी शामिल हैं। मेरठ में कुल 102 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा मेरठ जिले के लिए कुछ 6 सचल दल बनाए गए हैं और प्रत्येक सचल दल में चार सदस्य होंगे। बिना व्यवधान  परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 9 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए।
सुबह की पाली का समय सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक, दूसरी पाली 2.00 बजे से 5.15 बजे तक है।
हाईस्कूल में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी विषय, हेल्थ केयर का पेपर होगा।इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान, हिंदी, सामान्य हिंदी विषय का पेपर होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts